आई0टी0आई0 में रोजगार हेल्प डेस्क स्थापित, कर्मचारियों की लगाई गई डियुटी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 December, 2020 18:38
- 506

प्रतापगढ
18.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आई0टी0आई0 में रोजगार हेल्प डेस्क स्थापित, कर्मचारियों की लगायी गयी ड्यिटी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य बी0बी0 सिंह ने अवगत कराया है कि रिसेप्सन हाल में रोजगार हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया गया है जिसमें प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आने वाले अभ्यर्थियों का मार्ग दर्शन किया जायेगा। रोजगार हेल्प डेस्क पर कार्यदेशक प्रभारी अधिकारी उर्मिल पाल 8423706954, वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार सिंह 9450507774 एवं कनिष्ठ लिपिक मालिनी मिश्रा 9565343746 की ड्यूटी लगायी गयी है।
Comments