जिलाधिकारी ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगाई डियुटी

जिलाधिकारी ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगाई डियुटी

प्रतापगढ 



13.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




जिलाधिकारी ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगाई डियुटी

 



शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने लखीमपुर खीरी में घटित घटना के सम्बन्ध में किसान संगठनों द्वारा घोषित कार्यक्रम एवं नवरात्र व दुर्गा पूजा के विभिन्न कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जोनल/सेक्टर स्कीम लागू करते हुये मजिस्ट्रेटों/अधिकारियों की ड्यिटी लगायी है। उन्होने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 05 जोनल मजिस्ट्रेट, 26 सेक्टर एवं 26 सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यिटी लगायी है। जिलाधिकारी ने ब्लाक सदर, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी, ब्लाक सण्ड़वा चन्द्रिका, नगर पंचायत अन्तू व ब्लाक मानधाता हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी सदर 9454417891 को, ब्लाक शिवगढ़, नगर पंचायत रानीगंज, ब्लाक गौरा हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी रानीगंज 9454417893 को, ब्लाक बाबा बेलखरनाथधाम, ब्लाक मंगरौरा, ब्लाक पट्टी, नगर पंचायत पट्टी, ब्लाक आसपुर देवसरा हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी पट्टी 9454417894 की ड्यिटी लगायी है तथा इन सभी क्षेत्रों हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) 9454417591 की ड्यिटी लगायी गयी है।

इसी प्रकार ब्लाक लालगंज, नगर पंचायत लालगंज, ब्लाक सांगीपुर, ब्लाक संग्रामगढ़, ब्लाक लक्ष्मणपुर हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी लालगंज 9454417895 की व ब्लाक बिहार, ब्लाक बाबागंज, ब्लाक कुण्डा, नगर पंचायत कुण्डा, ब्लाक कालाकांकर, नगर पंचायत मानिकपुर हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी कुण्डा 9454417892 की ड्यिटी लगायी गयी है। इन सभी क्षेत्रों हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू0-रा0) 9454417890 की ड्यिटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटों/अधिकारियांं को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रां में उपस्थित/भ्रमणशील रहकर क्षेत्र के सम्बन्धित थाना प्रभारियों से सम्पर्क बनाये रखते हुये जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागों के जिला स्तरीय, तहसील तहसील स्तरीय, ब्लाक स्तरीय, फील्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहकर जनपद में शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेगें एवं किसी प्रकार की संवेदनशीलता, तनाव व असहज स्थिति की शक्यता पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को सूचित करेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *