अपने ही गांव में खुलेआम हरे पेड़ों का दुश्मन बन बैठा है ठेकेदार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 October, 2021 19:24
- 619

प्रतापगढ
05.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपने ही गांव में खुलेआम हरे पेड़ो का दुश्मन बन बैठा है ठेकेदार
प्रतापगढ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मनगढ़ चौकी अंतर्गत इटौरा गांव में हरियाली का दुश्मन बना ठेकेदार। जहां एक तरफ योगी सरकार पूरे प्रदेश में हरियाली व आक्सीजन की कमी को देखते हुए पौधारोपण करवा रही है वही ऐसे भी ठेकेदार हैं जो अपने ही गांव के विनाश का कारण बन रहे है। मनगढ़ चौकी के इटौरा गांव का ही ठेकेदार खुलेआम हरे पेड़ कटवा रहा है। ठेकेदार को नही है पुलिस व वन विभाग का डर। ठेकेदार अपने ही गांव के हरे पेड़ो का दुश्मन बन बैठा है ,और खुलेआम हरे पेड़ कटवा रहा है। नवागत मनगढ़ चौकी इंचार्ज को फुर्सत नही है कि इलाके का भ्रमण करें और हरे पेड़ो के ठेकेदारों पर कोई कार्यवाई करें। अब देखना है कि हरे पेड़ो के इस दुश्मन ठेकेदार पर वन विभाग व पुलिस कोई कार्यवाई करती है या पैसा लेकर मामला रफा दफा कर दिया जाता है। ठेकेदार के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं । ठेकेदार खुलेआम वन विभाग व पुलिस को चुनौती दे रहा है,वह खुलेआम हरे पेड़ो को काट रहा है उसे किसी का डर नही है ।
Comments