महिला अधिकारी के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने से खाकी के होश फाख्ता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 January, 2021 19:56
- 424

प्रतापगढ
15.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महिला अधिकारी के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने से खाकी के होश फाख्ता
प्रतापगढ़ जनपद के महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़ तथा दुष्कर्म को लेकर कोतवाली लालगंज पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज होने से खाकी के होश फाख्ता हैं। वहीं शुक्रवार को महिला पुलिस की सुरक्षा में पीड़िता अधिकारी का अदालत में पुलिस ने घटना को लेकर बयान दर्ज कराया। तहसील परिसर में भी शुक्रवार को दिन भर महिला अधिकारी के द्वारा दुष्कर्म के मामले को लेकर सरगर्मी का माहौल बना रहा। अधिकारी के पद पर तैनात एक महिला ने बीती 02 जनवरी को स्थानीय कोतवाली मे दुष्कर्म तथा छेड़छाड़ व ब्लैकमेलिंग को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि कोतवाली पुलिस महिला अधिकारी के उत्पीड़न के हाई प्रोफाइल मामले को दबाने के लिए अथक मैराथन भी करती दिख रही है। जबकि पुलिस ने आरोपी को पिछले दो दिनों से पूछ-ताछ के नाम पर हिरासत में ले रखा है। पीडिता महिला अधिकारी की तहरीर पर आरोपी बसंतपुर शाहजहांपुर जिले के साधू सिंह के पुत्र गुरूविंदर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म तथा छेड़छाड़ व मारपीट तथा घर में घुसकर गालीगलौज एवं आपत्तिजनक वीडियो तथा फोटोज के जरिए ब्लैक मेलिंग समेत कई गंभीर धाराओं मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घर मे घुसकर मारपीट व गालीगलौज को लेकर गुरूविंदर के दो अज्ञात साथियो पर भी पुलिस कार्रवाई की तलवार लटक रही है। पीडिता महिला अधिकारी ने तहरीर में कहा है कि वह दिल्ली में पढ़ाई किया करती थी। मूलतः वह पड़ोसी जनपद की निवासिनी है। तहरीर के मुताबिक आरोप है कि कोचिंग के दौरान आरोपी गुरूविंदर प्रायः उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था। आरोपी द्वारा पीड़िता के कई आपत्तिजनक वीडियो तथा फोटो तैयार कर उस पर अपने साथ सैरसपाटे पर चलने के लिए मजबूर किया जाता रहा। तहरीर में कहा गया है कि आरोपी द्वारा मारपीट व छेड़छाड़ से बेहोशी के दौरान उसका आपत्तिजनक वीडियो तथा फोटो तैयार कर कोचिंग में उसे दिखाया गया। तब से आरोपी गुरूविंदर लगातार महिला अधिकारी को तंग करता आ रहा है। इस बीच महिला अधिकारी को बैंक मे नौकरी मिल गयी और वह उत्तर प्रदेश के कॉरपोरेशन बैंक मे सर्विस करने लगी। तहरीर के मुताबिक वहां भी महिला अधिकारी के किराये के मकान पर आरोपी ने कई बार पहुंचकर उसके साथ जोर जबरदस्ती की। आरोप है कि महिला अधिकारी को कुर्सी से बांधकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वीभत्स वारदात को अंजाम दिया। तहरीर में महिला अधिकारी ने कहा है कि इस बीच वह पीसीएस में आ गयी और 2017 में प्रतापगढ़ जिले में उसे तैनाती मिली। आरोप है कि गुरूविंदर लालगंज मे तैनाती के दौरान आफीसर्स कालोनी में भी अक्सर उसे परेशान करने लगा। बीती 18 दिसंबर को गुरूविंदर महिला अधिकारी के कार्यालय पहुंच गया। वहां से उसे हटाया गया तो देर रात वह महिला अधिकारी के सरकारी आवास पर दो अज्ञात आरोपियो के साथ पहुंचा और जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। अधिकारी के शोर मचाने पर आरोपी आफीसर्स कालोनी से भाग निकला। आरोप है कि गुरूविंदर महिला अधिकारी के आपत्तिजनक फुटेज उसकी बहन तथा परिजनों को भी भेजकर ब्लैकमेलिंग किया करता था। हालांकि इस बाबत लालगंज के प्रभारी कोतवाल रामअधार शुक्रवार को भी मुंह खोलने को तैयार नही होते दिखे। अंततः मामला सोशल मीडिया में चला तो मजबूरन प्रभारी कोतवाल ने एफआईआर दर्ज होने की बात कबूल की। प्रभारी कोतवाल का कहना है जांच की जा रही है, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर सूत्रों के मुताबिक आरोपी गुरूविंदर पिछले दो दिनों से स्थानीय कोतवाली मे पुलिस अभिरक्षा में है। हालांकि आरोपी तक न पहुंच पाने के लिए पुलिस का कडा पहरा भी दिखा है। मामले मे अधिकारियों ने पूरी तरह से खामोशी ओढ़ रखी है। तहसील के आला अधिकारी से लेकर कोई भी इस बाबत कुछ भी बोलने को तैयार नही है। अधिकारी मीडिया के सामने अंजान बने हुये दिखे।
Comments