महिला ने लगाया युवक पर दुराचार का आरोप

प्रतापगढ
10.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महिला ने लगाया युवक पर दुराचार का आरोप
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर से घास छीलने गई एक महिला को एक युवक ने जबरन पकड़कर सरसों के खेत में ले जाकर बलात्कार करने का आरोप महिला ने लगाया है। पीड़ित महिला ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देते कार्यवाही की मांग की है।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने बताया कि बीते 09 जनवरी को शाम 4:00 बजे वह अपनी सास के साथ घास छीलने घर से बाहर गई हुई थी तभी गांव के एक युवक ने उसे जबरन पकड़कर सरसों के खेत में ले जाकर बलात्कार किया। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर उसकी सास वहां पर पहुंची तब तक गांव के दो लोग और पहुंच गए उन लोगों ने आरोपी को मारा पीटा थोड़ी देर बाद डायल 112 मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई पीड़ित महिला ने इस संबंध में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है।
Comments