राजमार्ग पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई बाइक, किशोर की दर्दनाक मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 December, 2020 17:26
- 475

प्रतापगढ
10.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजमार्ग पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई बाइक, किशोर की दर्दनाक मौत
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर खडे ट्रक मे पीछे से भिड़ जाने के चलते बाइक से पेट्रोल भराने जा रहे किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा निवासी अनूप अग्रहरि का सोलह वर्षीय पुत्र अर्पित अग्रहरि गुरूवार की सुबह बाइक मे पेट्रोल भराने के लिए रायपुर स्थित फ्यूल स्टेशन जा रहा था। घना कोहरा होने के चलते लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प पर मुडते समय किनारे खडी ट्रक मे पीछे से भिड़ गया। बताया जाता है कि घना कोहरा होने के चलते वह हाइवे पर खडी ट्रक को नही देख सका। हादसे मे किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस आननफानन मे पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर बिलखने लगे। मामले मे अभी पुलिस को तहरीर नही दी गई है। कोतवाल संजय यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है, परिजनो की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments