आलू के बीज न मिलने से किसान हो रहे मयूस

आलू के बीज न मिलने से किसान हो रहे मयूस

PRAKASH PRABHAW NEWS

REPORT-ABHISHEK BAJPAI



आलू के बीज न मिलने से किसान हो रहे मयूस





रायबरेली-सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का है जहां जिला उद्यान विभाग के आलाधिकारियों की अनदेखी का किसान शिकार हो रहे है।सुबह से लंबी लंबी लाइनों में खड़े किसानों को जब उनका नम्बर आया तो देर शाम तक उन्हें आलू के बीज तो नहीं मिल पाता है लेकिन मायूसी जरूर जरूर देखने को मिली है। आइये आपको दिखाते है किसानों की अनदेखी और क्यो हो रहे किसान परेशान यह तस्वीरें आप भी गौर से देखिए जहां किसान लंबी लंबी कतारों में खड़े इन किसानों को सुबह से जिला उधान विभाग के दफ्तर के सामने  खड़े दिख रहे हैं । ताकि इनको आलू का बीज उपलब हो जाएगा और ये आलू की खेती कर कुछ मुनाफा कमा सकेंगे पर शायद इनकी किस्मत में ही मायूसी लिखी है। सुबह के बाद जब शाम में इनका नम्बर आया तो जिला उधान विभाग में आलू का बीज ही खत्म हो गया जिससे खाली हाथ लौटना पड़ रहा हैं। किसान क्या कह रहे हैं आप भी सुनिए।वही जब जिला उधान निरीक्षक वरुण कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कि आलू के बीज का स्टॉक ही कम आया है तो इसमे हम लोग करे ही तो क्या करे। जितना आया उतना बाट दिया गया है ।वही कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियो के बारे में सवाल किया गया तो साहब अपनी वाह वाही बताने से बाज नही आये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *