लापरवाह अधिकारियों के कारण बिजली ने लेली ट्रक ड्राइवर की जान।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता महमूद अहमद
लापरवाह अधिकारियों के कारण बिजली ने लेली ट्रक ड्राइवर की जान।
अमेठी/तिलोई क्षेत्र के अन्तर्गत मोहनगंज कस्बे में लापरवाह अधिकारियों के कारण एक ट्रक ड्राइवर की जान चली गई आप को बताते चलें की ट्रक ड्राइवर पवन कुमार उम्र 35 वर्ष ग्राम पूरे छीटू मजरे ताजपुर अमावा रायबरेली का मूल्य निवासी जो ट्रक स0 UP33AT/8317 को लेकर मौरंग उतारते के लिए मोहनगंज कस्बे में मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोहम्मद उमर के द्वारा शकील के खाली प्लाट में मजदूरों द्वारा गिराई जा रही थी ट्रक ड्राइवर पवन कुमार अपने ट्रक के केबीन में सो रहा था निंद से उड़कर ट्रक ड्राइवर पवन कुमार धूप में बैठने व ट्रक खाली हुआ यह नहीं देखने के लिए पवन ट्रक की केबीन के ऊपर चढ़ गये पवन ने गौर नहीं किया कि ट्रक के ऊपर से बिजली का 11000 बोल्ट का नंगा तार गया हुआ है अचानक से बिजली भी आ गई और पवन का गर्दन नंगे तार से सट गया जिससे ट्रक ड्राइवर पवन कुमार की दर्द नाक मौत हो गई वहीं खलासी सुरेन्द्र कुमार कमाई निवासी जो गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में इलाज चल रहा है वहीं पुलिस की सूचना पर मृतक के पिता कृष्ण कुमार ने मोहनगंज कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची विधुत विभाग व पुलिस विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्रभारी निरीक्षक जावेद इकबाल ने बताया कि मृतक के शव को विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहीं ट्रक को भी कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments