नींद की झपकी आने से हौंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी एक की मौत 4 घायल

नींद की झपकी आने से हौंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी एक की मौत 4 घायल

PPN NEWS

नींद की झपकी आने से हौंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी एक की मौत 4 घायल


ग्रेटर नोएडा में जीटी रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर कोट नहर में गिर गई जिसमें एक की मृत्यु हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए यह हादसा उस वक्त हुआ जब होंडा सिटी कार चालक को गाड़ी चलाते समय अचानक झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


नहर में गिरी हुई कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना बड़ा है. कोर्ट नहर पुल के पास ड्राइवर को नींद आने के कारण कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार नहर गिरते ही वहाँ गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड मौके पर इक्कठा हो गई, पुलिस को हादसे कि सूचना देने के साथ  स्थानीय लोगों नहर में उतर कर कार सवार पांचों लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गाड़ी चला रहे गाड़ी ड्राइवर को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चांद पुत्र यामीन निवासी सिकंदराबाद के रूप में की गई है। उसकी मौत नहर में डूबने से हुई है। वहीं अन्य चार लोगों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है। 


ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि सिकंदराबाद के रहने वाले चांद अपने साथी मोहम्मद साद, सारिम, आसिफ और जीशान हौंडा सिटी कार से दिल्ली से सिकंदराबाद जा रहे थे। पुलिस ने मृतक चांद का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नींद की झपकी आने से होने वाला यह पहला हादसा नहीं इससे पहले भी यमुना एक्सप्रेस वे पर इस प्रकार के कई हादसे हो चुके हैं जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गवाई हैं

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *