लॉक डाउन के चलते जनपद में हुई बड़ी कार्यवाही

Prakash Prabhaw News
कौशाम्बी
लॉक डाउन के चलते जनपद में हुई बड़ी कार्यवाही
कौशाम्बी: लॉक डाउन के वर्तमान में व्याप्त कोरोना संक्रमण को रोकने एवं लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा लाकडाउन के दौरान अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं लाकडाउन का उलंघन के सम्बन्ध मे बडी कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में कुल 15 अभियोग पंजीकृत किए गए ( थाना मंझनपुर में 03, करारी में 02, कोखराज में 06,थाना सैनी में 02, मो0पइंसा में 01, एवं थाना कडाधाम में 01) व उक्त मुकदमों से सम्बन्धित कुल 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जनपद में लाक़डाउन के अनुपालन में कुल 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान 281 दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 110 वाहनों का चालान किया गया एवं 02 वाहन को सीज किया गया एवं 2200 रुपये समन शुल्क वसूला गया साथ ही लाकडाउन के साथ-साथ जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखनें हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना मंझनपुर पुलिस द्वारा 05 एवं थाना कोखराज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा गया।
Comments