भयहरणनाथ धाम में मुख्य मंदिर के गर्भगृह के जीर्णोद्धार हेतु बनेगी कार्ययोजना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 July, 2020 09:32
- 1949

प्रतापगढ़
20. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
भयहरणनाथ धाम में मुख्य मंदिर के गर्भ गृह के जीर्णोद्धार हेतु बनेगी योजना
जनपद के प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम के मुख्य मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रबन्ध समिति के नियंत्रण में गत 2 वर्षों से संचालित है जिसमे बाहरी भाग का कार्य गत वर्ष महाशिवरात्रि से पूर्व सम्पन्न हो चुका है। अब मुख्य मंदिर के गर्भ गृह को आवश्यकतानुसार परिमार्जित किया जाएगा।
जिसके सम्बन्ध में जीर्णोद्धार समिति आज 20 जुलाई को योजना को अंतिम रूप देगी। भयहरणनाथ धाम के महासचिव समाज शेखर ने बताया कि जल्द ही योजना बनाकर उक्त कार्य को संपादित किया जाएगा। जिसके संदर्भ में गत 5 जुलाई को समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष विधायक विश्वनाथगंज डॉ आर के वर्मा, कोषाध्यक्ष लालजी सिंह तथा महासचिव समाज शेखर ने गर्भ गृह के जीर्णोद्धार हेतु संकल्प किया था।
वहीं गर्भ गृह से ऑनलाइन दर्शन पूजन हेतु भी सुव्यवस्था की जाएगी जिससे घर बैठे लोग नियमित दर्शन, पूजन व जलाभिषेक का लाभ ले सकेंगे। गर्भगृह जीर्णोद्धार समिति में पुजारी भोला नाथ तिवारी, संरक्षक लालता प्रसाद मिश्र व देवी प्रसाद मिश्र , कोशाध्यक्ष लालजी सिंह, कार्यालय प्रभारी कमलेश मिश्र, व नीरज कुमार की देखरेख में कार्य जल्द सम्पन्न करने की रणनीति बनेगी ।
Comments