निबंधन कार्यालय में खामियों पर विफरे अधिवक्ता,सौंपा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 November, 2020 13:29
- 537

प्रतापगढ
10.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
निबंधन कार्यालय में खामियों पर बिफरे वकील, सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील मुख्यालय से ट्रेजरी कार्यालय के अन्यत्र स्थानान्तरण तथा उपनिबंधक कार्यालय मे बैनामे के लिए रसीद न काटे जाने की समस्या को लेकर सोमवार को वकीलों ने आक्रोश जताया है। वकीलों ने तहसील परिसर तथा निबंधन कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा है कि तहसील मुख्यालय से टेजरी कार्यालय हटा लिया गया है। इससे गरीब तबके के वादकारियो को न्यायालय शुल्क से लेकर कई शासकीय शुल्को को जमा करने के लिए जिला मुख्यालय की भागदौड करनी पड़ रही है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के चलते गरीब वादकारी जान जोखिम मे डालकर आर्थिक बोझ का सामना कर रहा है। वहीं वकीलों ने उप निबंधन कार्यालय मे केवल ऑनलाइन बैनामे की व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जताई। अधिवक्ताओं का कहना है स्टाम्प का बहाना बनाकर रजिस्ट्री कार्यालय मे शुल्क की रसीद की व्यवस्था न होने से यहां लूट खसोट का माहौल बन गया है। नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा ने ज्ञापन पर डीएम तथा एसडीएम को अवगत कराते हुए वकीलों को समस्या के समाधान कराये जाने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष विनय शुक्ल, महामंत्री रामकुमार पाण्डेय, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, अरूण त्रिपाठी, दीपेन्द्र तिवारी, राममोहन सिंह, प्रमोद सिंह, शिव नारायण शुक्ल, राजेश तिवारी, केबी सिंह, संदीप सिंह, रामसिंह, प्रवीण यादव, सुजीत तिवारी, आदि अधिवक्ता रहे।
Comments