संदिग्ध युवक ड्रोन कैमरे से शूटिंग करते हुए पकड़े गए
PPN NEWS
लखनऊ।
संदिग्ध युवक ड्रोन कैमरे से शूटिंग करते हुए पकड़े गए
शहर के हाईसिक्योरिटी जोन कहे जाने वाले राजभवन के पास दो संदिग्ध युवक ड्रोन कैमरे से शूटिंग करते हुए पकड़े गए। वो विधानभवन की तरफ जा रहे थे।
राजभवन और विधान भवन की सुरक्षा खतरे में है। पिछले दो दिनों से दो युवक संदिग्ध रूप से ड्रोन कैमरे से शूटिंग कर रहे हैं। रविवार दोपहर अचानक राजभवन सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी तो उस समय दोनों युवक राजभवन से हजरतगंज चौराहे की तरफ ड्रोन कैमरा उड़ाते हुए जाते दिखे।
सुरक्षाकर्मियों ने पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया। दोनों को हजरतगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही हैं। दोनों युवकों के पास से ड्रोन कैमरा और रिमोट बरामद हुआ है।
संदिग्ध युवक हाई सिक्योरिटी जोन में ड्रोन उड़ाते हुए दिखाई दे रहे थे। दोनों युवक विधाभवन से राजभवन की तरफ जा रहे थे। युवकों को देखकर सिक्योरिटी में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने कुछ दूर तक पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया। दोनों युवकों के पास से ड्रोन कैमरा और रिमोट बरामद हुआ है। दोनों को हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Comments