उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत ड्रेस वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत ड्रेस वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

प्रतापगढ 



27.11.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत ड्रेस वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न




राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वींद मुजाही पट्टी प्रतापगढ़ में संचालित कौशल विकास मिशन के इलेक्ट्रॉनिक्स फील्ड ( फील्ड टेक्निशियन कंप्यूटिंग एंड पेरीफेरल्स ) के 2 बैंचों के 54 प्रशिक्षणार्थियों के लिए ड्रेस वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निदेशक श्री हरिकेश चौरसिया ( आईएएस ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इस अवसर पर केंद्र के संचालक श्री विकास चौरसिया एवं रोहित जायसवाल ने सहयोग प्रदान करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन किया । आई टी आई के प्रधानाचार्य गुंजन गुप्ता द्वारा माननीय निदेशक महोदय को सादर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में कौशल विकास के जिला उद्योग एवं समन्वय दिनेश चौरसिया एवं एमआईएस मैनेजर बंदना एवं मृत्युंजय भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र प्रसाद चौरसिया डिप्टी कमिश्नर (वाणिज्य कर विभाग) एवं श्री शिव कुमार चौरसिया (भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ) , और गिरीश जायसवाल (जिला पंचायत सदस्य), संदीप ओझा ( अधिवक्ता ), अमित चौरसिया ( अधिवक्ता ), अंशु सरोज, सूरज यादव, संजीव शर्मा, अनामिका जायसवाल, अंशुल जायसवाल, अनिल चौरसिया, आदि लोगों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह वर्धन किया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *