जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (किसान प्रकोष्ठ) के जिला महासचिव ने किसान बिल को बताया किसान हितैषी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 December, 2020 15:55
- 511

प्रतापगढ
01.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनसत्ता दल लोकतात्रिंक ( किसान प्रकोष्ठ ) के जिला महासचिव ने किसान बिल को बताया किसान हितैषी
संसद के दोनों सदनों से पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ आज किसान संगठन देशभर में चक्का जाम कर रहे हैं । सरकार ने इन विधेयकों को किसान हितैषी बताते हुए दावा किया है कि इनसे किसानों की आय बढ़ेगी और बाजार उनके उत्पादों के लिए खुलेगा । लेकिन किसान संगठनों का कहना है कि ये विधेयक कृषि क्षेत्र को कार्पोरेट के हाथों में सौंपने की कोशिशों का हिस्सा हैं ।पंजाब, हरियाणा, उत्तर - प्रदेश सहित कई राज्यों को किसानों ने सरकार को खिलाफ हल्ला बोल दिया है । किसान बिल को लेकर जनपद के जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव राजकुमार द्विवेदी ने कहा कि किसान बिल पूर्णतया किसान हित मे है ।आवश्यकता है किसान नेताओं को इस बिल मे किसानों के लिए जारी किसान हेतैषी नीतियों को पूर्ण रुप से पढ़ने व समझने की । उन्होने आगे बताया कि आज किसानों के लिए सिर दर्द बन चुके घुमन्तू जानवरों से खेतों को बचाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को बाड़ लगाने ( खेतों के चारों तरफ बैरीकेटिंग ) के लिए बढ़ावा देने हेतु किसानों के भूमि अनुपात मे उन्हे आवश्यक धनराशि मुहैया कराया जाए जिससे किसानों के मेहनत एंव खून पसीने से उगाए गए फसलों की सुरक्षा हो सके साथ ही सरकार द्वारा स्थापित क्रय केन्द्रों पर हो रहे अनियमितता की जांच कराकर उसे सुचारु रुप से संचालित करवाने के दिशा मे आवश्यक एंव कड़े कदम उठाए जाएं जिससे देश के किसानों को लाभ मिल सके ।
Comments