डॉक्टर योगेश की तरफ से लोगों को वितरित किया गया राहत पैकेज
Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
रिपोर्ट, पिंटू शुक्ला
डॉक्टर योगेश की तरफ से लोगों को वितरित किया गया राहत पैकेज
लखनऊ मोहनलालगंज निगोहा डॉ योगेश की तरफ से लोगों को इस भयानक महामारी नोवेल कोरोना वायरस से बचने के लिए राहत पैकेज वितरित किया गया। जिसमें रोजमर्रा की यूज करने की चीजें वितरित की गई।
जिसमें साबुन, टूथपेस्ट, मुंह धोने और शैंपू करने के लिए परिवारों में स्थानीय समुदाय में इलाहाबाद और लखनऊ के लोगों को वितरित किया गया यह सब सेंटर फॉर एजुकेशन आफ हेल्थ रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से लगातार किया जा रहा है। जिससे समय फैल रही भयानक महामारी से लड़ा जा सके।
डॉ योगेश ने बताया कि हम लोगों का लक्ष्य है। कि 10 दिन के अंदर लगभग 30 हजार परिवारों तक इस पैकेज को पहुंचाना है। जिसमें हम लोगों ने लखनऊ के लगभग लगभग क्षेत्र में वितरित कर चुके हैं। और इलाहाबाद में भी कई क्षेत्रों में हमारी लोगों की टीम ने वितरित किया है। उसी कड़ी में आज निगोहा में भी डॉ योगेश ने लोगों को राहत पैकेज वितरित किया है।
जिससे लोगों को इस भयानक महामारी से बचाया जा सके डॉ योगेश ने बताया कि हमारा लोगों का लक्ष्य है। कि सभी लोगों को इस भयानक महामारी से बचाना है इसीलिए हम लोग लगातार इस पैकेज को लोगों तक पहुंचा रहे हैं और आगे भी पहुंचाते रहेंगे।
डॉ योगेश ने बताया कि राहत पैकेज वितरित करते समय सभी लोगों को मास्क लगाकर आने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए जाते हैं। और लोग इसका कड़ाई से पालन भी करते हैं।
Comments