एक ही परिवार में मिले 11 लोग कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 July, 2020 21:56
- 885

प्रतापगढ़
30. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
एक ही परिवार में मिले 11लोग कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप ।
प्रतापगढ़ जनपद में गुरुवार को पट्टी क्षेत्र के सरसतपुर गांव में एक ही परिवार के 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। पूरे गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताते हैं कि पट्टी के सरसतपुर गांव निवासी हौसिला प्रसाद सिंह की 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर के 13 लोगों का सैंपल लिया था। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 11 लोगों की जांच कोरोना पॉजिटिव व 2 की निगेटिव आई है।
इसकी जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को होम आइसोलेट किया गया है और गांव को सील करने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जा रही है। वहीं सीएचसी पट्टी में कोरोना पॉजिटिव मरीज के घंटों मौजूद रहने के चलते अस्पताल परिसर को भी सील कर दिया गया है।
Comments