फूल पुर ग्राम सभा की मतदाता सूची की गहनता से की जाये जांच और दोषी के विरुद्ध हो कार्यवाही--जिलाधिकारी

फूल पुर ग्राम सभा की मतदाता सूची की गहनता से की जाये जांच और दोषी के विरुद्ध हो कार्यवाही--जिलाधिकारी

प्रतापगढ 


27.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



फूलपुर ग्रामसभा की मतदाता सूची की गहनता से की जाये जांच और दोषी के विरूद्ध हो कार्यवाही-जिलाधिकारी




जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के जनसुनवाई कक्ष में दूर-दूराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को क्रमबद्ध तरीके से सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के साथ विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के फूलपुर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री (बीएलओ) नसीमा बानो उपस्थित हुई। इस दौरान शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि मेरा नाम मतदाता सूची में अंकित नही किया गया है और मेरे साथ गांव की बीएलओ (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) भी उपस्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने ड्यिटी स्थल पर उपस्थित न होकर और बिना किसी अनुमति के शिकायतकर्ता के साथ जनसुनवाई कक्ष में उपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं विभागीय कार्यवाही करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता के प्रकरण में उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया कि फूलपुर ग्रामसभा की मतदाता सूची की गहनता पूर्वक जांच की जाये और इस प्रकरण में जो भी दोषी हों उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *