गंगा स्नान करने आया युवक गंगा में डूबा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 June, 2022 22:18
- 667

प्रतापगढ
10.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
गंगा स्नान करने आया युवक गंगा में डूबा,
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर नगर के शाहाबाद गंगा घाट पर गंगा नहाने आया युवक गंगा में डूबा। गंगा में नहाते समय 9:00 से 9:30 बजे सुबह की घटना। गंगा में नहाते समय प्रतापगढ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के गड़गड़ा मनगढ़ का रहने वाला है युवक जोकि अपने मामा के साथ गंगा में नहाने आया था जो कि इस युवक का ननिहाल बरई का पुरवा में है। युवक अपने मामा पंकज यादव के साथ गंगा नहा रहा था उसी समय गंगा जी मे डूब गया। जब मामा पंकज यादव ने जाना उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस थाना मानिकपुर मौजूद रही। लड़के का नाम दीपांशु यादव है। उसके पिताजी का नाम दयाराम यादव है।जोकि गड़गड़ा के रहने वाले हैं। दीपांशु यादव की लाश राजघाट के पास निषाद रामबाबू द्वारा बरामद किया गया। लाश मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
Comments