पागल कुत्ते का ऐसा आतंक कि रेबीज इंजेक्शन का स्टॉक खत्म

पागल कुत्ते का ऐसा आतंक कि रेबीज इंजेक्शन का स्टॉक खत्म

PPN NEWS

ग्रेटर नोएडा :

Report-Vikram Pandey 

पागल कुत्ते का आतंक, 20 मिनट में 25 लोगों को काटा कर घायल किया, सीएचसी में लगे 8 को इंजेक्शन, रेबीज इंजेक्शन का स्टॉक खत्म 


कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित रेलवे रोड पर सब्जी मंडी में लावारिस कुत्ते ने 20 मिनट में 25 लोगों को काट कर घायल कर दिया। जिसके बाद कुत्ते से आतंकित होकर लोग इधर-उधर भागने लगे,  जिससे मंडी में हड़कंप और अफरातफरी मच गई। कुछ ने कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। कुत्ते के काटे जाने के बाद जब इलाज कराने के लिए लोग दादरी के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी)  पहुंचे तो वहां केवल 8 लोगों को इंजेक्शन लग पाया और इंजेक्शन कब समाप्त हो गया। 


दादरी के रेलवे रोड पर सब्जी मंडी कस्बे की सबसे व्यस्त जगह है, कल दोपहर 3:00 बजे के करीब एक आवारा कुत्ता वहाँ घूमता हुआ आया और उसके सामने जो भी आया उसे काटना शुरु कर दिया । इसके बाद वहां हड़कंप मच गया,  कुत्ते से आतंकित लोग इधर-उधर भागने लगे कई लोगों ने डंडा निकाल कर के कुत्ते को भगाने की कोशिश की तो कई लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन कुत्ता किसी के हाथ नहीं आया और वहां से भाग गया  लोग इसकी शिकायत करने नगर निगम के दफ्तर भी पहुंचे लेकिन उन्हें वहां कोई कर्मचारी नहीं मिला जो इस पागल कुत्ते को पकड़ता 


इतना ही नहीं कुत्ते के काटने से घायल हुए लोग जब इलाज करने के लिए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर पहुंचे तो वहां केवल 8 लोगों को इंजेक्शन लग पाया। रेबीज इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो गया। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के प्रभारी संजीव सरस्वत ने बताया कि इस प्रकार की घटना कुत्ता पागल हो जाने के बाद ही करता है सब्जी मंडी में पागल कुत्ते को काटने से 8 लोगों के लिए लगाए गए हैं,  बाकी लोगों को अगले दिन बुलाया गया है क्योंकि इस तरह के मरीज कम ही आते हैं इसलिए रेबीज इंजेक्शन का स्टॉक कम ही रखा जाता है। कुछ लोगों ने बाजार से खरीद कर इंजेक्शन लगवा लिए इंजेक्शन लगवा लिये। बाकी को आज़ रेबीज इंजेक्शन लगाने के लिये बुलाया गया है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *