दो बाइक की आमने सामने टक्कर एक की मौत एक गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 June, 2022 11:22
- 622

प्रतापगढ़
01.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत एक गंभीर
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में बुधवार को समय करीब 4:30 बजे सकरदहा बिहार मार्ग पर नगरहन का पुरवा में दो मोटरसाइकिल में।आमने-सामने की टक्कर में दो लोग बबलू पुत्र राम अभिलाष निवासी सराय बबूइन थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ तथा लाल चंद्र पुत्र देवतादीन निवासी बर्दानी शाहपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सीएचसी बाघराय भेजा गया तथा परिजनों को सूचित किया गया मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।वहीं बबलू सरोज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,लालचंद को एस आर एन रिफर कर दिया है।
Comments