07 देसी बम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 February, 2022 21:12
- 496

प्रतापगढ़
16.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
07 देसी बम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव, 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना मानिकपुर से व0उ0नि0 श्री श्याम सुन्दर गिरि मय हमराह देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के चौदहा की बाग, ग्राम अमिलहा से दो व्यक्तियों पुकार लठौर व नवल कुमार को 07 देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 44/22 व 45/22 धारा 4/5 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01 पुकार लठौर पुत्र भन्टू लठौर निवासी तिलौथू, थाना अमझोर जनपद रोहतास, बिहार।02.नवल कुमार पुत्र विनोद लठौर निवासी तिलौथू, थाना अमझोर जनपद रोहतास, बिहार।बरामदगी-07 देसी बम।पुलिस टीम-व0उ0नि0 श्याम सुन्दर गिरि मय हमराह थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
Comments