हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 April, 2022 23:36
- 550

प्रतापगढ
09.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ।कल दिनांक 08.04.2022 को थाना क्षेत्र जेठवारा के ग्राम तिवारी का पुरवा संडवा खास में बिल्डिंग मैटिरियल की दुकान पर बकाया पैसे के लेन-देन को लेकर दुकानदार विनय तिवारी उर्फ पिन्टू को गांव के ही राजकुमार, नन्दलाल व अन्य के द्वारा लाठी-डण्डों, कुल्हाड़ी आदि से मारापीटा गया जिससे दुकानदार विनय तिवारी उर्फ पिन्टू गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल विनय तिवारी उर्फ पिन्टू का इलाज वर्तमान में प्रयागराज में चल रहा है । इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना जेठवारा में मु0अ0सं0- 80/22 धारा 323/504/307/452/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 09.04.2022 को थाना जेठवारा के उ0नि0 रविन्द्र कुमार यादव मय हमराह द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 01. राजेश यादव उर्फ खन्ने पुत्र देवकी प्रसाद यादव 02. नागेन्द्र यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव को मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के रामगंज से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाड़ी बरामद की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. राजेश यादव उर्फ खन्ने पुत्र देवकी प्रसाद यादव नि0 तिवारी का पुरवा संडवा खास थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।02. नागेन्द्र यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव नि0 तिवारी का पुरवा संडवा खास थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।बरामदगीः-01. एक कुल्हाड़ी (घटना में प्रयुक्त)।पुलिस टीम- उ0नि0 रविन्द्र कुमार यादव मय हमराह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
Comments