दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक की हत्या सात लहूलुहान

दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक की हत्या सात लहूलुहान

प्रकाश प्रभाव न्यूज 


कौशाम्बी


रिपोटर-राहुल यादव पिपरी 


दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक की हत्या सात लहूलुहान


करारी पुलिस के पक्षपात पूर्ण रवैया के चलते हुआ खूनी संघर्ष

कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव में सोमवार को लगभग 4:00 बजे शाम लाठी-डंडों लोहे के रॉड से लैस राम लखन अपने आधा दर्जन साथियों के साथ विपक्षी शिव मोहन लोध के घर चढ़ाई कर दिया राम लखन व उनके समर्थकों ने शिव मोहन के घर जो भी मिला उसे लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मार मारकर लहूलुहान कर दिया परिजनों को पिटता देख शिव मोहन के परिवार भी लाठी डंडा निकाल कर हमलावरों से भिड़ गए आधा घंटा से अधिक गांव में महाभारत के खूनी संघर्ष हमले में दोनों पक्ष के चार चार लोग घायल हो गए हमलावर पक्ष की संतोषी देवी उम्र 48 वर्ष पत्नी राम लखन रैदास को अधिक चोट लग जाने के कारण इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है इस हमले में एक पक्ष के करन पुत्र राम लखन अरविंद पुत्र राम लखन मनीष पुत्र राम लखन और राम लखन पुत्र माया दीन घायल हैं वही इस हमले में दूसरे पक्ष के हरीश चंद्र पुत्र राम अवतार निवासी बरोये थाना पश्चिम शरीरा कमल सिंह पुत्र शिव मोहन सीमा देवी पुत्री शिव मोहन चौबे लाल पुत्र गोमी घायल है खूनी संघर्ष की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस में लादकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने संतोषी देवी की मौत की पुष्टि कर दी है।

घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिसमें चौबे लाल की हालत अधिक गंभीर है जिसे इलाज के लिए चिकित्सकों ने इलाहाबाद रेफर कर दिया है गांव में खूनी संघर्ष के पीछे पुलिस के सिपाही और उप निरीक्षकों की भूमिका बेहद सवालों के घेरे में है बीते कई दिनों से दोनों पक्ष में लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन पुलिस आरोपियों की पार्टी बंदी कर रही थी जिसका नतीजा यह रहा कि आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस का संरक्षण मिलने के बाद आरोपी पक्ष के राम लखन आदि पीड़ित पक्ष के शिव मोहन के घर हमला करने चढ़ गए जहां हमलावर पक्ष की एक महिला संतोषी देवी की मौत हो गई है इस हमले के मामले में पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई तो पूरा करारी थाना पर गाज गिरना तय है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *