दो मंजिला मकान धराशायी, एनडीआरएफ टीम ने निकाला शव
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 23 September, 2020 15:35
- 1717

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
ब्यूरो रिपोर्ट
दो मंजिला मकान धराशायी, एनडीआरएफ ने त्वरित कार्यवाही कर मलबे से निकाला एक शव
प्रयागराज। थाना कोतवाली, शाहगंज के समीप 23 सितंबर की रात लगभग 11:30 बजे एक दो मंज़िला जर्जर मकान की छत का एक हिस्सा गिरने से मलबे में एक 15 वर्षीय बालिका ज़ेबा परवीन पुत्री मोहम्मद उमर मलबे के नीचे दब गई । सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन बालिका के बहुत ही सकरी और तंग जगह पर मलबे में दबे होने के कारण प्रशासन उसे बाहर निकालने में असमर्थ था।
तुरंत ही अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रयागराज में तैनात एनडीआरएफ टीम को घटना की जाकारी देते हुए बचाव कार्य हेतु बुलाया गया । निरीक्षक जगदीश राणा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय एनडीआरएफ की एक टीम सभी बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया।
प्रारम्भ में एनडीआरएफ टीम के रेस्क्युर्स ने बहुत ही तंग और संकरी जगह में दबी हुई बालिका तक पहुंच बनाई और मलबे को बहुत ही सावधानी के साथ हाथों से हटाना शुरू किया। मकान के अन्य हिस्सों को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी के साथ एनडीआरएफ टीम ने आपरेशन कुछ ही समय में मृत बालिका के शव को मलबे से बाहर निकाल लिया और उसे स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।
जिसे एसआरएन हॉस्पिटल के एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सिविल डिफेन्स मो०याकूब,रहमान,मो० इमरान व स्थानीय लोगो ने मदद की जिसमें रवि शंकर द्विवेदी स्टाफ ऑफिसर सिविल डिफेंस प्रयागराज की भूमिका सराहनीय रही।
Comments