फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले दो जालसाजो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शशांक मिश्रा
फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले दो जालसाजो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहनलालगंज
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज सब रजिस्टार कार्यालय में फर्जी महिला किसान को खड़ा कर कूटरचित दस्तावेजो के जरिये छः वर्ष पहले फर्जी बैनामा करने के मामले मे दर्ज धोखाधड़ी,जालसाजी मुकदमें में पुलिस ने मगंलवार को दो जालसाजो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस बाकी बचे दो आरोपियो की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
ज्ञात हो निगोहा के मदापुर की निर्मला देवी को पिता की मृत्यु के बाद वरासत में कृषि योग्य जमीन मिली थी,2018में निर्मला देवी की मृत्यु के बाद उनका बेटा राजेश कुमार निवासी आलमबाग वरासत कराने मोहनलालगंज तहसील पहुंचा तो पता चला जालसाजो अतुल श्रीवास्तव निवासी 10बी वीरवेड रोड थाना पारा,अकुंर अग्रवाल निवासी एम विहार थाना पारा ने आशीष कुमार शुक्ला निवासी कल्लीपश्चिम थाना पीजीआई ने उनकी मां की जगह फर्जी महिला किसान खड़ा कर कूट रचित दस्तावेजो के जरिये छः साल पहले पुरी जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया,मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित राजेश ने पूरे मामले की लिखित शिकायर पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की,जिसके बाद पुलिस ने फर्जी महिला किसान सहित चारो जालसाजो के विरूद्व धोखाधड़ी,जालसाजी सहित आधा दर्जन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस ने दो जालसाजो अतुल कुमार श्रीवास्तव व अंकुर अग्रवाल को धर दबोचा।मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया दोनो जालसाजो को जेल भेज दिया गया है,वही फरार शातिर किस्म के आशीष शुक्ला सहित फर्जी महिला किसान की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है।
Comments