दो दिन पूर्व हुई हत्या का हुआ खुलासा
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 24 October, 2020 22:00
- 910

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - शिव शंकर सिंह
दो दिन पूर्व हुई हत्या का हुआ खुलासा
मांडा/प्रयागराज। दो दिन पूर्व मांडा क्षेत्र के कटका खवास का तारा में विजय राज विंद नामक 22 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, जिसमें अज्ञात लोगों के नाम मुकदमा पंजीकृत हुआ। उक्त प्रकरण में घटना स्थल पर पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मांडा इंस्पेक्टर को दो दिन के अंदर मामले का खुलासा करने का सख्त निर्देश दिया था। सर्विलांस की मदद से पुलिस को सूचना मिली की हत्या में शामिल आरोपी मांडा क्षेत्र में ही हैंं और मोटरसाइकिल से निकलने की फिराक में हैंं। तत्पश्चात एसओजी प्रभारी वृंदावन राय मय टीम सहित मांडा इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार पांडे को साथ लेकर इलाके की घेराबंदी कर दी जिसमें दो अभियुक्त चंद्रशेखर पटेल पुत्र राम सुचित पटेल निवासी बेंदौ थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज तथा धनंजय पटेल पुत्र अभय राज पटेल निवासी जगौती थाना करछना को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की तलाशी में हत्या में प्रयुक्त एक चापड़, एक विवो मोबाइल, मोटरसाइकिल तथा खून के दाग लगे हुए कुछ कपड़े बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ में चंद्रशेखर पटेल ने बताया की विजय बिंद का मेरी ममेरी बहन से काफी दिनों से प्रेम संबंध था दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते भी थे जो हमें या हमारे परिवार को अच्छा नहीं लगता था। हमारे मना करने के बावजूद भी जब उनका मिलना जुलना बंद नहीं हुआ तब मैने अपने एक मित्र के सहयोग से विजय की हत्या कर दी। उक्त प्रकरण में दो दिन के अंदर मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Comments