दबंगों ने युवक को मरणासन्न कर हाईवे के किनारे फेंका

प्रतापगढ़
30. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दबंगों ने युवक को मरणासन्न कर हाईवे के किनारे फेंका ।
-------------------------
बेखौफ दबंगों ने युवक की बर्बरता पूर्वक की पिटाई, चार लोगों ने जानवर की तरह पकड़ कर बेरहमी से घसीटा। जानवर की तरह घसीटते वीडियो बनाकर किया वायरल। घसीट कर हाइवे किनारे सुनसान में मरने को फेक कर हुए फरार। मरनासन्न स्थिति में पुलिस ने सीएचसी कुण्डा में कराया भर्ती। खुले में शौच करने गई किशोरी से छेड़खानी पर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा की गई युवक की पिटाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी,प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ- प्रयागराज हाइवे बाईपास किनारे पाया गया था मरणासन्न युवक।
Comments