डीएम-एसपी ने चल रहे लाकडाउन के तहत कई क्वांरटीन केन्द्रों व शहर का किया निरीक्षण

डीएम-एसपी ने चल रहे लाकडाउन के तहत कई क्वांरटीन केन्द्रों व शहर का किया निरीक्षण

PRAKASH PRABHAW NEWS

 

डीएम-एसपी ने चल रहे लाकडाउन के तहत कई क्वांरटीन केन्द्रों व शहर का किया निरीक्षण


खान-पान व कुशलक्षेम पूछा, समाजिक दूरी बनी रहे, मानवीय संवेदनाओं का न हो अहित

रायबरेली।जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने नगर पाकिला बालिका इण्टर कालेज, आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज, चक धोरहरा में बने क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वारंटीन सेंटरों का मुआयना किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि खान-पान, साफ-सफाई, आवश्यक सामग्री व वस्तुओं की व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के साथ ही व व्यवस्थाओं को बेहतर भी बनाया जाये तथा सोशल डिस्टेस पूरी तरह से बना रहे। उन्होंने क्वांरटीन में रहने वालों का कुशलक्षेम व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि समाजिक दूरी बनी रहे परन्तु मानवीय संवेदनाओं का अहित ना हो। उन्होंने कहा कि जनता को इससे कोरोना से घबराने, पैनिक होने की जरूरत नही है। इसी दौरान डीएम-एसपी ने शहर के विभिन्न जगह कहारों का अड्डा, किलाबाजार आदि राशन की दुकानों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक लोग घरों से बाहर पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। घरों में रहकर लाकडाउन का पालन के साथ-साथ अपने को खुद को सुरक्षित व अजीजो को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सकता है। बच्चों और बुजुर्गो का घरों से बाहर बिलकुल न निकलने दें। सेनेटाइजर व साबुन से बार-बार हाथों को धोए बात करते समय एक मीटर का फासला रखा जाये एवं मास्क से अपने मुंह ढकने सहित इस बीमारी से बचने के लिए बताया गये सभी निर्देशों का पुर्णतः पालन किया जाये। समाजिक दूरी बनाते हुए जितना हो सके एक दूसरे की मद्द व इमदाद करें। आवश्यक सामग्री के वितरण में निर्धारित दरों से अधिक बचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस सभी जानकारियां आमजनमानस ध्यान रखे के साथ-साथ लाकडाउन का पालन भी करते रहे। लोगों को घरों से बाहर न निकले दें व मास्क के प्रयोग के लिए प्रेरित भी करते रहे। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *