जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस


मोहनलालगंज लखनऊ तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डीएम, सीडीओ ,एडीसीपी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं तहसीलदार का वेतन रोकने के लिए निर्देश दिए,शिकायती रजिस्टर जांच की, जिसमें 200 शिकायतें दर्ज की गई । मोहनलालगंज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी तहसीलों में कामकाज में परिवर्तन करने के सख्त आदेश देते हुए मोहनलालगंज तहसील के तहसीलदार निखिल शुक्ला का वेतन रोकने का निर्देश दिया तथा उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह से  स्पष्टीकरण मांगा है जिलाधिकारी ने तहसील में अाई शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता जानने के लिए शिकायती रजिस्टर में दर्ज निस्तारित शिकायत संख्या से शिकायतकर्ता को स्पीकर खोलकर फोन पर जानकारी ली समाधान सही पाया।समाधान दिवस में अभिमन्यु पुत्र माता सिंधइ का पुरवा मजरा बहरौली ने  शिकायत दर्ज कराई कि मेरी गाटा संख्या 1185 तीन सगे भाइयों के नाम अभिलेखों में दर्ज है जिसमें मणिकांत मंदबुद्धि का है जिससे रविकांत पुत्र गौरीशंकर कपेरा मदारपुर ने 27 अक्टूबर 2020 को बहला-फुसलाकर बैनामा करा लिया है, हुलास खेड़ा से कुबहरा जाने वाली सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसकी मरम्मत कराने की आवश्यकता है उससे आए दिन तमाम घटनाएं घटती रहती हैं,  अस्मत जहां पत्नी स्वर्गीय अकीलुद्दीन निवासी भदेसुवा ने आरोप लगाया कि मेरी गाटा संख्या 1531 रहीम नगर निवासी रामप्रताप पुत्र नन्हू ने जबरन कब्जा कर लिया है जिसे कब्जा मुक्त कराया जाए। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों में अम्बरीष कुमार फौजी मंडल सचिव ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्रा को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि 15 जनवरी से धान क्रय केंद्रों पर ताला लगा हुआ है पूछने पर बताया जाता है कि एडीएम के पोर्टल बंद कर देने से धान की खरीद का कार्य बंद कर दिया गया है जिस पर किसानों ने 24 घंटे में किसान क्रय केंद्रों पर धान खरीदने के आदेश देने की बात किसानों ने की है यदि धान खरीदारी नहीं शुरु होती है तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसमें देवती  ,गढ़ा ,नगराम सहित तमाम गांव के किसानों के धान बाहर लगे हैं जबकि 5% ही किसानों से खरीदारी की गई है एडीएम वित्त एवं राजस्व ने अपर जिलाधिकारी आपूर्ति को इस संबंध में लिखा है । शिव बरदान सिंह, देशराज सिंह, शिव शंकर सिंह पुत्र राम गुलाम सिंह निवासी सुरियामऊ तहसील मोहनलालगंज ने शिकायत दर्ज कराई कि सुरिया मऊ में भूमि गाटा संख्या 311 का बैनामा 1997 में अपने नौकर छेदी पुत्र भगवती उर्फ रामबली के नाम करवा दिया था जिस पर आज भी का बिज है छेदी पुत्र भगवती उर्फ रामबली के मामा गजराज पुर गोंडा के रहने वाले को लाकर खेती-बाड़ी करने लगे थे जो लगभग 5 वर्ष पूर्व घर गोंडा चलेे गये इसी बीच भू माफियाओं ने 29 जनवरी 2020 को नौकर वाली भूमि पर फर्जी व्यक्ति खड़ा करके रेखा पत्नी दिनेश कुमार निवासी बटलर पैलेस कॉलोनी लखनऊ के हक में फर्जी ढंग से बैनामा करवा दिया जिसमें गवाहों के भी मोबाइल नंबर और खरीदार के गलत दर्ज हैं जबकि हंसिया गवाह का आरोप है कि दलालों ने आवास (कालोनी) दिलाने के बहाने तहसील में लाकर हंसिया गवाह के रूप में अंगूठा लगवा लिया है। इसी तरह दूसरा प्रकरण सत्यशरण सिंह गुमशुदा की भूमि घाटा संख्या 1085, 11 31 व 1304 खुजौली में स्थित है जिसे भू माफियाओं ने फर्जी ढंग से बैनामा करा लिया विपिन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे सगे चाचा सत्यशरण सिंह 12 जुलाई 1981 को घर से लापता हो गए थे जिनकी 13 जुलाई 1981 को गुमशुदगी दर्ज कराई थी 18 जनवरी 2020 को भूमाफिया धर्मेंद्र सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी नहर पुर कल्याणपुर गौरा डलमऊ बनती जनपद रायबरेली के दलालों से सांठगांठ करके एक फर्जी व्यक्ति खड़ा कर धोखाधड़ी से बैनामा करवा लिया जो वही संख्या 11232 क्रमांक 1058 में दर्ज है समाधान दिवस में 200 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, एडीसीपी सुरेश चंद रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व ,उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ,तहसीलदार निखिल शुक्ला ,विकास खंड अधिकारी अजीत कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी निगोहां नईमुल हसन सहित काफी संख्या में अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *