उप जिलाधिकारी महोदय शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा शासन से नामित सभासद को दिलायी गयी शपथ

उप जिलाधिकारी महोदय शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा शासन से नामित सभासद को दिलायी गयी शपथ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई


रिपोर्ट अरविन्द मौर्या


जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद पिहानी में उप जिलाधिकारी महोदय शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा शासन से नामित सभासद अवधेश रस्तोगी,  अभिषेक शुक्ला "संजू", डा० मुजाबिर हुसैन, पूनम गुप्ता एवं सुरेश वाल्मीकि को शपथ ग्रहण करायी गयी। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक  श्यामप्रकाश जी द्वारा प्रतिभाग किया गया, माननीय विधाय द्वारा सभी नामित सभासदों से शासन की मंशानुरूप समेकित रूप से विकास में सहयोग प्रदान करने और मा0 मुख्यमंत्री जी की अपेक्षानुसार समाज के वंचित और पीड़ित वर्ग को हर सम्भव सहायता दिलाने की अपील की गई और शुभकामनाएं ज्ञापित की गयीं। उपजिलाधिकारी शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा नामित सभासदों से नगर पालिका के सभी कार्यों में रचनात्मक सहयोग देने का आह्वान किया गया। मा0 पालिकाध्यक्ष  हा0 मो0 साजिद अंसारी जी की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधि व वार्ड सभासद राजीव गुप्ता द्वारा भी सभी नामित सभासदों को शुभकामनाएं देते हुए नगर के विकास में उनकेे वांछित सहयोग की अपेक्षा की गई। नगर अध्यक्ष भाजपा आदर्श सिंह द्वारा भी सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी गयीं। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिहान सूर्य प्रकाश शुक्ला, वार्ड सभासद  अलाउद्दीन,  मोईनुद्दीन, परवेज अहमद, न्नूलाल, मंजूर अहमद, श्री विमलेश तिवारी, सिराजुद्दीन, इमरान खां, लालाराम,  तथा नगर अध्यक्ष भाजपा श आदर्श सिंह व उनकी समस्त कार्यकारिणी, सम्मानित पत्रकारबन्धु व अधिशासी अधिकारी समेत सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। 

अधिशासी अधिकारी श्री अहिबरन लाल द्वारा सभी नामित सभासदों को शपथ ग्रहण की बधाई देते हुए पालिका परिवार में उनका स्वागत किया गया।कार्यक्रम के समापन पर चीन के साथ संघर्ष में शहीद हुए देश के अमर जवानों को 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की व्यवस्था लेखा लिपिक गोपाल कृष्ण व सहयोगी स्टाफ द्वारा सुनिश्चित करायी गयी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *