लालगंज रेल कोच फैक्ट्री के एल-1 व एल-2 चिकित्सालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

लालगंज रेल कोच फैक्ट्री के एल-1 व एल-2 चिकित्सालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


लालगंज रेल कोच फैक्ट्री के एल-1 व एल-2 चिकित्सालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण



रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत लालगंज स्थित माॅर्डन रेल कोच फैक्ट्री अस्पताल में बने एल-1 व एल-2 चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित डाॅक्टर व स्टाफ से अस्पताल के वार्ड, मरीजों एवं व्यवस्थाओं के बारे जानकारी ली तथा मरीजों को दिये जाने वाले खाने को खाकर, खाने की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने सीडीओं, सीएमओं, एसडीएम लालगंज, सीओं, उपस्थित डाॅक्टर व स्टाफ को निर्देश दिये कि अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाए रहें साथ ही मरीज की देख-भाल में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। मरीज के साथ मानवीय व्यवहार किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न रखी जाये। उनके इलाज को स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुसार अच्छी फेसेलेटीज के माध्यम से कराया जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एसडीएम लालगंज जीतलाल, सीओं, चिकित्सक सहित चिकित्सालय की स्टाफ आदि उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *