विकासखंड संग्रामपुर के शुकुलपुर में मालती नदी के ऊपर बने पुल व संपर्क मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम
विकासखंड संग्रामपुर के शुकुलपुर में मालती नदी के ऊपर बने पुल व संपर्क मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण।
संपर्क मार्ग के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश।
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज दिनांक 02/12/2020 को विकासखंड संग्रामपुर के अंतर्गत ग्रामसभा शुकुलपुर में मालती नदी पर नवनिर्मित पुल का निरीक्षण किया साथ ही संपर्क मार्ग के निर्माण को लेकर उप जिलाधिकारी अमेठी को आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राकेश चौधरी ने बताया कि संपर्क मार्ग को लेकर ग्रामवासियों द्वारा अवरुद्ध की स्थिति पैदा की जा रही है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मौके पर ही उप जिला अधिकारी अमेठी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर मार्ग में उत्पन्न गतिरोध को रोकने व निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि राकेश चौधरी, उप जिला अधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Comments