जिलाधिकारी एवं पुसम्भावित बाढ़ क्षेत्र ग्राम परौर तथा ढाईघाट क्षेत्र का डीएम ने किया निरीक्षण
Prakash Prabhaw News
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील कलान क्षेत्र के अन्तर्गत सम्भावित बाढ़ क्षेत्र ग्राम परौर तथा ढाईघाट क्षेत्र का किया निरीक्षण
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
इस दौरान जिलाधिकारी ने परौर राम गंगा नदीं के पास बनाई जा रही ठोकरों का निरीक्षण किया। 14 ठोकरों में 8 ठोकरें मौके पर बनती हुई पायी गयी, जिसमे से एक ठोकर का काम कम्पलीट मिला पाया गया। कार्य की प्रगति पर जिलाधिकारी ने संतोष भी व्यक्त किया।
जिला अधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देष दिये बाढ से सम्बन्धि समस्त प्रकार की तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाए। ताकि बाढ के समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे़।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कलान को निर्देश दिये कि लेखपालों को बाढ़ कार्य में अभी से अलर्ट कर दिया जाए। नाव, स्टीमर,तैरकों आदि की व्यवस्था भी अभी से सुनिष्चित कर ली जाए। इसके उपरान्त उन्होंने ढाईघाट क्षे़त्र का निरीक्षण किया और सम्बन्धित को आवष्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना परौर के निरीक्षण दौरान विभिन्न पंजिकाओं का निरीक्षण किया तथा थाने में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
इस दौरा उपजिलाधिकारी कलान, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
Comments