जिला कारागार में डी एम ने किया पार्क का उद्दघाटन

जिला कारागार में डी एम ने किया पार्क का उद्दघाटन

जिला कारागार में डी एम ने किया पार्क का उद्दघाटन

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

19.07.2021, फतेहपुर।

जिला कारागार में निरुद्ध महिला बन्दियों को खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिये जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बच्चों के पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किया।

शुभारंभ के उपरांत जिलाधिकारी श्रीमती दुबे ने जेल अधीक्षक समेत आयोम वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक की सराहना की।

उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक श्री खान ने अपने अथक प्रयासों के चलते तीन माह के कार्यकाल के दौरान महिला बन्दियों व उनके बच्चों की दशा व दिशा सुधारने के लिये अथक प्रयास किया। नतीजतन उन्होंने अल्प काल मे ही जेल की काया पलट दी।

कार्यक्रम के उपरान्त आयोम वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका श्री मती पूनम मानसिंह ने बच्चों के खेल कूद का सामान दिया।

उन्होंने जेल अधीक्षक श्री खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला बन्दियों को आपके संरक्षण में जो सुविधाएं व शिक्षा एवं प्रशिक्षण ब्यवस्था की गई है। उससे जेल में निरुद्ध महिला बन्दी जेल से छूटने के बाद अपनी व अपने बच्चों की दिशा व दशा दोनों में सुधार करेंगी।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक अकरम खान व डी एम अपूर्वा दुबे के अलावा आयोम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सरत मानसिंह व  पूनम सिंह के अलावा ट्रुथ मिशन स्कूल के फादर समेत तीन दर्जन गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *