डीएम ने स्वास्थ्य कार्यो में प्रगति खराब पाये जाने पर 4 एमओआईसी का एक दिन का रूका वेतन व नोडल अधिकारी अर्बन को प्रतिकूलप्रविष्टि

डीएम ने स्वास्थ्य कार्यो में प्रगति खराब पाये जाने पर 4 एमओआईसी का एक दिन का रूका वेतन व नोडल अधिकारी अर्बन को प्रतिकूलप्रविष्टि

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


डीएम ने स्वास्थ्य कार्यो में प्रगति खराब पाये जाने पर 4 एमओआईसी का एक दिन का रूका वेतन व नोडल अधिकारी अर्बन को प्रतिकूलप्रविष्टि





स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुरूप लाये प्रगति: डीएम


स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से करें क्रियान्वयन: वैभव श्रीवास्तव


रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय के सदस्यों को निर्देश दिये है कि शासन द्वारा स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय द्वारा जो कार्यक्रम योजनाए समयबद्ध है उन्हें समयबद्ध तरीके से कार्यो में रूचि लेकर पूरा किया जाये। कार्यो की प्रगति कम पाये जाने पर एमओआईसी नसीराबाद, लालगंज, महाराजगंज़ डलमऊ का एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश सहित कई एमओआईसी को चेताते हुए कहा कि स्वास्थ्य के कार्यो की प्रगति को बेहतर बनाते हुए प्रगति बढ़ाये। उन्होंने शहर के नोडल अधिकारी शम्स रिजवान की सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने के साथ-साथ खराब कार्य कारने वालें बीपीएम कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जे0एस0वाई0 का खर्च सरकार की मंशा के अनुरूप खर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाये। सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु धन की कोई कमी नही है पर खर्च न करना यह ठीक नही है सरकार धन इसलिए देती है कि खर्चा कर शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में अपेक्षित गति मिले। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। योजनान्तर्गत जो कार्य कराये जा रहे हैं वह शासन की मंशा के अनुरूप कराये। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही न बरती जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं/कार्यक्रमों को नियमानुसार कार्यवाही की जाए तथा कोविड-19 वायरस के संक्रमण के बारे में विशेष रूप से सर्तकता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में बढ़ रहे कोविड-19 वायरस संक्रमित मरीजों पर विशेष ध्यान देते हुए कमी लाई जाए। इसे शून्य पर लाने की जरूरत है परन्तु अभी बचाव के लिए स्वास्थ्य प्रेाटोकाल के नियमों का पालन करते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाए।

स्वाथ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम/अभियान को सफल बनाने के लिए माईक्रो प्लान तैयार कर विशेष अभियान की गतिविधियों को सफल बनाये। जननी सुरक्षा योजना भुगतान के लाभार्थियों व आशाओं को ससमय भुगतान करे। जननी सुरक्षा योजना, मातृ मृत्यु समीक्षा, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय मासिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण, जन आरोग्य योजना, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण, आदि योजनाओं में विशेष ध्यान दें। भुगतान सम्बन्धी कार्यो में विशेष सर्तकता बरते नियमों की अंदेखी न हो। उन्होंने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय नियमों का पूरा पालन किया जाये। एमओआईसी क्षेत्र में कार्य कर रही आशाओं व एएनएम को कार्यो पर पूरी तरह से नजर रखे तथा उनके कार्यो की निरन्तर समीक्षा भी करते रहें। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति अधिक जागरूकता बढे। स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अधिक जागरूकता व लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायी जाये। सीएमओं को निर्देश दिये कि प्रत्येक आशा कम से कम दस परिवारों से मुख्या से सम्पर्क करके उन्हें आयुषमान केन्द्रों पर आयुषमान कार्ड बनाने के लिए लाया जाए जिसके जनपद व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर आयुषमान गोल्डन कार्ड बनाया जाए।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय चिकित्सा इकाई की सफाई व्यवस्था चिकित्सालय परिसर एवं शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था नियमित रूप से दुरूस्त रखने के साथ ही पूरी तरह से सेनेटाइज की व्यवस्था भी रहे। आशा, एएनएम आदि द्वारा बैठक पूर्व में ही होती है तथा कार्य योजना का भली-भांति क्रियान्वयन किया जाता है कार्यो की समीक्षा भी करते रहे। आरकेएस की बैठक भी नियमानुसार की जाए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, मो0 राशिद सहित सभी एमओआईसी समस्त सीएचसी के अधीक्षक आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *