77वें स्वतन्त्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में डीएम ने किया ध्वजारोहण

77वें स्वतन्त्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में डीएम ने किया ध्वजारोहण

PPN NEWS


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


77वें स्वतन्त्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में डीएम ने किया ध्वजारोहण


कौशाम्बी। 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर उदयन सभागार में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद कौशाम्बी में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को निरन्तर धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा हैं।


उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि शासन द्वारा सौंपे गये दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने का निरन्तर प्रयास कर आमजन में विश्वास उत्पन्न करें तथा आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान करनें का भी पूरा प्रयास करें।


उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी शासन द्वारा संचालित बहुत सी योजनाओं में अच्छे स्थान पर हैं, लेकिन अभी भी और बेहतर से बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है समारोह को अंगद सिंह भानू प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया तथा रईस अहमद ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। 

          

जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के परिजन अरिमर्दन सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के प्रति प्रेरित किया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय एवं डॉ0 विश्राम, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी राहुल देव भट्ट सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं प्रबुद्ध सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *