डीएम ने नवचयनित प्रवक्ताओं को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र

डीएम ने नवचयनित प्रवक्ताओं को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र

PRAKAAH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



डीएम ने नवचयनित प्रवक्ताओं को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र







रायबरेली-उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 436 नवचयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को पदस्थापन व नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए अपने कर कमलों से छः नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को पदस्थापन व नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसी क्रम में जनपद रायबरेली में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियों काॅन्फ्रंेसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण को देखा।

मुख्यमंत्री जी ने वीडियों क्रान्फेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में सहायक आध्यपकों के पद पर नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को शुभकामनाए दी। प्रदेश सरकार के 19 मार्च को चार वर्ष पूर्ण होने पर लगभग 4 लाख से अधिक लोगों को नौकरी मुहैया करवाने के साथ वर्तमान में 3 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को नौकरियां निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के दौरान उपलब्ध कराई जा चुकी है। कार्यो व नियुक्ति के सम्बन्ध में पारदर्शिता भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में अवगत कराया और कहा कि समस्त जनपदों में वितरित किये गये मेहनत करने वालों ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेकर कामयाबी हासिल की है। जो कि अपने में एक उपलब्धी है उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा/नियुक्ति प्रक्रियाओं को समय से त्वरित गति से पूर्ण कराकर और समय से उसका रिजल्ट भी जारी कराया गया जो भी एक उपलब्ध है। सरकारी की प्राथमिकता है जो भी भर्ती प्रक्रिया हो पूरी ईमानदारी व निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न की जाए। उन्होने कहा कि सीखने की कोई सीमा नही होती है कोई भी व्यक्ति हरचीजों में पारंगत रही होता है व पाठ्न पाठन के साथ ही सरकार की नितियां उपलब्धियां लाभ-परक कल्याणकारी योजनाओं को जाने और विद्यार्थियों के साथ-साथ आमजनमानस को भी लाभ परक योजनाओ का लाभ दिलवाये। जो भी नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे है उनमें आत्मबल व आत्मविश्वास दिखाई पड़ रहा है। जो कि प्रदेश के विकास के लिए एक ताकत है। उन्होंने कहा कि अधिकारी आरक्षण के नियमों का पालन करते व समाज के वचित लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहे।


जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने दो प्रवक्ता आफरीन अख्तर गणित एवं किश्वर जहां हिन्दी को कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में पदस्थापन व नियुक्ति पत्र दिया गया। डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी अब नवचयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यपको के ऊपर हैं, सभी लोग पूरी लगन व ईमानदारी के साथ बच्चों को पढ़ाएं, उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करें, इसी के साथ उन्होंने नवचयनित प्रवक्ता को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार व मो0 राशिद रियाज सहित नवचयनित प्रवक्ता उपस्थित थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *