निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण।
एक्सप्रेस-वे निर्माण में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।
निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।
अमेठी 5 फरवरी 2021 जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था गायत्री प्रोजेक्ट के कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं व निर्माण कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में किसानों से अधिग्रहण की गई भूमि व मुआवजा भुगतान की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कहीं पर भी यदि कोई समस्या आ रही हो तो उसका तत्काल निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य प्रगति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना सुनील त्रिवेदी, तहसीलदार मुसाफिरखाना श्रद्धा सिंह, कार्यदायी संस्था गायत्री प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Comments