DM-CMO के विवाद को लेकर कमिश्नर पहुंचे रायबरेली

Prakash prabhaw news
लोकेशन रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
DM-CMO के विवाद को लेकर कमिश्नर पहुंचे रायबरेली
एंकर- उत्तर प्रदेश के रायबरेली में डीएम और सीएमओ के मध्य हुए विवाद में आखिरकार शासन स्तर से अधिकारी मध्यस्थता करने के लिए आज रायबरेली पहुंचे। शासन के निर्देश पर लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम यहां पहुंचे। घंटों बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि डीएम को अपने बर्ताव पर खेद है मुझे भी खेद है। दरअसल आज लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने जिला प्रशासन, सीडीओ, सीएमओ के साथ मिलकर मैराथन बैठक किया। इसके बाद उन्होंने डीएम-सीएमओ विवाद मामले पर कहा कि इस मामले में कोई सुपीरियर नही है। टीम बनकर जनता की भलाई के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों से फोन पर बात हुई है। डीएम से फोन पर हुई बात, डीएम को अपने बर्ताव पर खेद है।मुझे भी खेद है। भविष्य में ऐसा बर्ताव नही करने के लिए उन्हें कहा गया है। सभी लोग मिलकर काम करेंगे।
Comments