डीएम व एसपी ने भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा

डीएम व एसपी ने भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एंव पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सोमवार को भरवारी एवं अन्य स्थानों का भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने कहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी अति आवश्यक कार्य के बाहर घूमते हुए पाया जाये तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। कहा कि जनपद में धारा-144 लागू है, इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक भ्रमण के समय भारतीय स्टेट बैंक शाखा भरवारी पर भी जाकर शाखा प्रबन्धक को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंक के पास अनावश्यक भीड़ न हो, सोशल डिस्टेंशिंग का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होनें कहा कि किसी भी बैंक पर अनावश्यक भीड़ एंव सोशल डिस्टेंशिंग के उल्लंघन की शिकायत पायी गयी तो सम्बन्धित शाखा प्रबन्धक इसके लिए जिम्मेदार होगें। भ्रमण में कुछ लोग बिना मास्क लगाये एंव बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी गयी है, उन्होनें लोगों से लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा है कि किराना व सब्जी इत्यादि की दुकानों को खोलने के लिए पूर्व में जो निर्देश दिये गये है, उसका कडाई से अनुपालन हो। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय के बाद दुकानों को खोलने पर सम्बन्धित दुकानदार के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सेनेटाइजेशन एंव साफ-सफाई का कार्य लगातार कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग एंव नोडल अधिकारियों को तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों एंव उपजिलाधिकारियों को निरन्तर भ्रमणशील रहकर लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाय। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोई भी बिना मास्क के बाहर नहीं निकलेगें, यदि जिसके पास मास्क न हो वे तीन लेयर के काटन कपडे से मुॅह एंव नाक ढककर ही बाहर निकले, इसका उलंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments