डीएम व एसपी ने गणतंत्र दिवस पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई

PPN NEWS
रायबरेली 25 जनवरी, 2021
साफ-सफाई के साथ ही विद्युत व्यवस्था आदि को भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं।
डीएम व एसपी ने गणतंत्र दिवस पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपदवासियो को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रेम प्रकाश उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सीएमओं डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह आदि ने भी गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि पारस्परिक सद्भावना एकता से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र गौरव व सम्मान का पर्व है।
Comments