जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मोहनलालगंज में गौशाला का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मोहनलालगंज में गौशाला का किया औचक निरीक्षण

PPN NEWS

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मोहनलालगंज में गौशाला का किया औचक निरीक्षण 


गोवंशों को गुड़ खीरा खिलाकर गौवंशों की रहन सहन पर जताया संतोष


मोहनलालगंज लखनऊ।


रिपोर्ट-सरोज यादव।


जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश मोहनलालगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को फरियादियों की शिकायतें सुनने के बाद क्षेत्र की गौशालाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए गौरा गांव में स्थित गौशाला केंद्र में पहुंच कर गौशाला का निरीक्षण किया तथा गौशालाओं की गायों को गुड़ व खीरा भी खिलाया। इसके साथ ही जिलाधिकारी गोवंशों के रखरखाव की व्यवस्था देखकर संतुष्ट दिखे।


मोहनलालगंज क्षेत्र में गौशालाओं की जमीनी हकीकत जांचने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश मोहनलालगंज विकास खंड के गौरा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की स्थिति पर संतोष जताया।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि गौरा की इस गौशाला में 328 गोवंश रखे गए हैं। गौशाला में गोवंश पशु व नर पशुओं को अलग अलग रखा गया है और गौशाला में गायों के इलाज के लिए अलग से चिकित्सा केन्द्र भी बनाया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि गायों को गुड़, भूसा, चोकर के साथ खीरा भी दिया जा रहा है। साथ ही सोलर पावर प्लांट से चलने वाली मोटर से गायों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है।


गौशाला में छायादार वृक्ष न होने के चलते जिलाधिकारी ने गोवंशों को छाया प्रदान करने के लिए गौ आश्रय केंद्रों में वृक्षारोपण कर पीपल, पाकड़, नीम जैसे छायादार वृक्षों के पौधे लगाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ जिले में 134 गौशालाओं में 30 हजार से अधिक गोवंश हैं। इनके रखरखाव के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं साथ ही लखनऊ की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को गौशालाओं में संरक्षित करने के लिए भी जिलाधिकारी ने आला अफसरों को निर्देश दिए हैं।


जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी गौशालाओं में बंद गोवंश के समुचित इलाज के लिए चिकित्सा केन्द्र भी बनाए जाएंगें। ताकि बीमार पशुओं का समुचित इलाज हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौ सेवकों से भी बातचीत कीऔर उनकी समस्याओं को सुना।


मोहनलालगंज क्षेत्र में गौशाला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के साथ मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी पांडे, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी निशांत राय सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *