डीएलएड के सभी प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने की मांग को लेकर युवा मंच ने चौराहे पर किया प्रदर्शन ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रयागराज
रिपोर्ट अब्बास
डीएलएड के सभी प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने की मांग को लेकर युवा मंच ने चौराहे पर किया प्रदर्शन ।
डीएलएड के सभी प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने की मांग को लेकर युवा मंच ने शनिवार को बालसन चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट कर चतुर्थी सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। लेकिन जिन प्रशिक्षुओं का बैक लगा है उन्हें द्वितीय सेमेस्टर वर्ष में ही रखा गया है। प्रमोट करने की बात तो दूर उनकी परीक्षा भी नहीं कराई जा रही है। प्रशिक्षुओं की मांग है कि बैक पेपर की परीक्षा लेकर तृतीय सेमेस्टर में उन्हें भी साथ प्रमोट किया जाए और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सभी प्रशिक्षुओं की एक साथ हो।
जिससे सभी का सत्र भी एक साथ ही पूरा हो। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि सरकार व अधिकारियों की वजह से प्रशिक्षुओं को आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
Comments