डीजे की धुन पर चढ़ाया निशान

डीजे की धुन पर चढ़ाया निशान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज 

रिपोर्टर - धनंजय पांडे

डीजे की धुन पर चढ़ाया निशान

सोरांव/प्रयागराज। सोरांव तहसील क्षेत्र के रैया गांव में आज सोमवार को मलमास माह के महीने में रैया स्थित शिव मंदिर पर ग्राम प्रधान पति साहब राज पांडे की अध्यक्षता में निसान पताका चढ़ाकर ग्रामीणों में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान  डीजे व ढोल ताशे की धुन पर ग्रामीण नाचते थिरकते नजर आए तथा जुलूस में मौजूद हाथी और घोड़े लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

          बताया जाता है कि तीसरे वर्ष लगने वाले मलमास माह में भगवान भोले शंकर की पूजा करने व निशान पताका चढ़ाने की मान्यता मानी जाती है।जिसके मद्देनजर लोग भगवान शिव को खुश करने के लिए विभिन्न तरीकों से पूजा पाठ करते हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को रैया गांव में भी गांव में स्थित शिव मंदिर पर निशान पताका चढ़ाकर लोगों में प्रसाद वितरित किया गया।

       इस दौरान हाथी ,घोड़े व डीजे की धुन पर ग्रामीण नाचते थिरकते नजर आए। इस अवसर पर  नीरज पांडे, राम धीरज पांडे, शिवम पांडे ,दयाराम यादव, राजबली पासी, भूइले यादव ,मुलायम यादव ,अमृत लाल पटेल ,अमरजीत सरोज , गोलू पटेल, रोहित पांडे समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *