युवाओं के सहयोग से सामाजिक कुरीतियों को मिटाना आसान--साध्वी दिव्या पाण्डेय

युवाओं के सहयोग से सामाजिक कुरीतियों को मिटाना आसान--साध्वी दिव्या पाण्डेय

प्रतापगढ 


18.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



युवाओं के सहयोग से समाजिक कुरीतियों को मिटाना आसान--- साध्वी दिव्या पाण्डेय 


समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना बहुत आसान कार्य हो सकता है यदि युवा पीढ़ी एकजुट होकर कुरीतियों को समूल मिटाने का प्रयास करें । समाज में व्याप्त कुरीतियों का जिम्मेदार हमारा समाज ही है । कही न कही सभ्य लोग भी मौन समर्थन देकर कुरीतियों को बढ़ने में मददगार साबित हो रहें हैं ।

यह बातें तपोभूमि सिद्ध संकट मोचन धाम हनुमाननगर हथिगवां कुण्डा प्रतापगढ़ में आयोजित" सामाजिक उत्थान चिंतन संगोष्ठी में  बतौर मुख्य मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित श्रीराम कथा एवं श्री मद्भागवत कथा गायन करने वाली  ओजस्वी एवं सुमधुर कथावाचिका साध्वी दिव्या पाण्डेय ने कही।  साध्वी जी ने बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर मार्मिक प्रसंग सुनाते हुए  समाज को " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"  नीति अपनाने की सलाह दी, दहेज की बलि वेदी पर चढ़ती बेटियों की व्यथा सुनाते हुए भावुक साध्वी जी ने समाज को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया , अनेक प्रसंगों के माध्यम से बताया कि किस तरह दो कुलों की शान की जान ले ली जाती है सिर्फ दहेज के लिए ।

देवी जी समाज को एकजुट होकर इन सभी कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे बढ़ने का अह्वान किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित बजरंग सेना के विधानसभा कुण्डा अध्यक्ष विष्णु जी महराज ने बताया कि हमारी पूरी बजरंग सेना टीम माताओं बहनों के सम्मान में सदैव तत्पर है। समाज में व्याप्त अत्याचार का मुखर विरोध होगा और हर मां , बहन को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा । 

इस मौके पर बजरंगसेना तहसील अध्यक्ष विवेक जी महराज, अधिवक्ता शिवचरण त्रिपाठी, आचार्य विनय, विमल गोपाल, राजाबाबू,  महिला मोर्चा अध्यक्ष बंदना देवी, आनंद कुमार पाण्डेय, लवकुश, अनुराग, अविनाशचंद्र पांडेय, राजेंद्र विश्वकर्मा, वीरेंद्र बजरंगी आदि सैकड़ों वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *