दिव्य जीवन ज्योति फाउंडेशन ने सरस्वती विद्या मंदिर में किया वृक्षारोपण

दिव्य जीवन ज्योति फाउंडेशन ने सरस्वती विद्या मंदिर में किया वृक्षारोपण

दिव्य जीवन ज्योति फाउंडेशन ने सरस्वती विद्या मंदिर में किया वृक्षारोपण


रिपोर्टर:उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


जनपद शाहजहांपुर सिधौली क्षेत्र के मुड़िया पँवार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख श्याम सुंदर शर्मा को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों और मूल्यपरक शिक्षा के लिए दिव्य जीवन ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ .यशवंत कुमार मैथिल ने माल्यापर्ण व अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

मुड़िया पँवार स्थित विद्या भारती की ओर से संचालित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय पहुंँचकर  डॉ. यशवंत मैथिल ने सबसे पहले वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। 

डॉ .यशवंत  मैथिल ने बताया कि दिव्य जीवन ज्योति फाउंडेशन काफी दिनों से गौ संवर्धन एवं  संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक  संत स्वामी पद्मनाभ महाराज पूरे भारत में गौ संवर्धन के साथ-साथ राष्ट्रहित एवं जनहित में वृक्षारोपण ,नदियों की सफाई गरीब लोगों के लिए भोजन, वस्त्र रोज़गार आदि दिलाने के लिए संकल्पित है।

दिव्य जीवन ज्योति फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र एवं समाज को उच्च शिखर पर पहुँचाना है।फाउंडेशन के कार्यकर्ता गौ संवर्धन एवं संरक्षण कर रात दिन गोवंश बचाने का कार्य कर रहे हैं।इसमें लोगों को अच्छे कार्य के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। इस दौरान बृजेश शर्मा रंजीत कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *