मण्डलायुक्त ने एमएलसी, विधायकगण व जनप्रतिनिधियों से साथ की बैठक

मण्डलायुक्त ने एमएलसी, विधायकगण व जनप्रतिनिधियों से साथ की बैठक

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



मण्डलायुक्त ने एमएलसी, विधायकगण व जनप्रतिनिधियों से साथ की बैठक 





कोरोना संक्रमण रोकने व बचाव प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं व विकास कार्यो की प्रतिनिधियों को दी जानकारी

कोरोना संक्रमण को रोकने व बचाव के लिए जनप्रतिनिधि सोशल डिस्टेसिंग पालन करते हुए लोगों को करे जागरूक : मुकेश मेश्राम

रायबरेली। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत मंडलायुक्त लखनऊ व नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एमएलसी, विधायकगण व जनपद प्रतिनिधियों की बैठक में बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ लॉकडाउन का पालन कराने व घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है जिसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। शेल्टर होम, क्वारंटाइन केन्द्र तथा कम्युनिटी किचन, सीएचसी, पीएचसी आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भोजन की गुणवत्ता व मानक के अनुरूप अधिकारियों व उच्च अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण व जानकारियां लेने के साथ ही सभी व्यवस्थाओं को शासन के निर्देशों व स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुरूप कराई जा रही है। हॉट-स्पाट्स क्षेत्रों को छोड़कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार के निमार्ण व विकास कार्यो को सोशल डिस्टेसिंग के माध्यम से कराया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान जनपद के सभी एमएलसी, विधायकगण व जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता, मीडिया, बुद्धिजीवी वर्ग सभी धर्मगुरूओं का पूरा सहयोग मिल रहा है। परिणाम स्वरूप लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन किया जा रहा है। इसे अभी शक्ति के साथ करने की जरूरत है।
मण्डलायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए अपने स्तर से भी लोगों जागरूक करे कि घरों में रहकर लाकडाउन का पुरी तरह से पालन करना है। इसके अलावा मुंह पर मास्क का प्रयोग जरूर लगाये तथा सोशल डिस्टेस को बनाये रखना है। उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गठित निगरानी कमेटियां, सेक्टर अधिकारी, खण्ड विकास, सुरक्षा अधिकारी आदि को पूरी तरह से सक्रिय किया गया है। प्रतिदिन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है। कंट्रोल रूम के माध्यम से जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है उन शिकायतों के निस्तारण व संतुष्टि की जानकारी शिकायतकताओं से कंट्रोल रूम से लेते रहें साथ ही क्वारंटीन केन्द्रों व कम्युनिटी किचनों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे, कोविड-19 के नियंत्रण व रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए आरोग्य सेतु व आयुष कवच एप को सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ जनमानस को डाउनलोड करानें के साथ ही घर में रहे सुरक्षित रहे आदि का संदेश व जागरूक करने के निर्देश भी दिये गये है। किसी भी प्रकार की शिकायत, सुझाव क्षेत्र के एसडीएम, बीडीओ, कंट्रोल रूम व उच्च अधिकारियों के माध्यम से देने व निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये है।
मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम ने जनपदप्रतिनिधियों को कंट्रोल रूम व जनपदवासियों से की गई अपील की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईजी एस0के0 भगत, जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई आदि ने जनपदवासियों से अनुरोध भी किया है कि आप अपने व पूरे परिवार का ध्यान रखें घरों से बाहर न निकले तथा सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें मास्क अथवा मास्क के स्थान पर गमक्षा, तौलियां, दुपट्टा का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। स्वयं सुरक्षित स्वस्थ्य और अपने परिवार को स्वस्थ्य रखे। अपने परिवार में बुजुर्ग जनों एवं बच्चों पर विशेष ध्यान दें। यदि आप या आपके आस-पास किसी भी व्यक्तियों को भोजन न मिल रहा हो या कोई व्यक्ति बीमार है तो उसें मद्द की आवश्यकता है तो तत्काल जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर सकते है। किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। आप तक हर संभव मद्द पहुचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। धैर्य व संकल्प शक्ति को बनाये रखे और स्वयं सुरक्षित रहकर अपने परिवार को सुरक्षित व स्वस्थ्य रखे।
एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक राम नरेश रावत, दल बहादुर, मनोज पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि निर्मल शुक्ला आदि ने मण्डलायुक्त को कई क्षेत्रीय समस्याओं व सुझाव से अवगत कराया। जिस पर मण्डलायुक्त ने आश्वास दिया कि मा0 सांसद, एमएलसी, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुझाव को तत्काल नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। इसके अलावा मण्डलायुक्त ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित 6 विधान सभाओं की विकास पुस्तिका भी उपलब्ध कराई और कहा कि प्रकाशित पुस्तक में केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं व उपलब्धियों का समावेश है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एडी सूचना प्रमोद कुमार मौजूद थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *