जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 गौतम आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 मई

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 गौतम  आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 मई

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 गौतम  आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 मई



रायबरेली।भारत सरकार की प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जो कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रायबरेली द्वारा संचालित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में नये उद्योग स्थापित कर रोजगार के अवसर सृजित किया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत विनिर्माण उद्योग हेतु अधिकतम पूंजी निवेश रूपये 25 लाख तथा सेवा कार्य हेतु अधिकतम 10 लाख तक के ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्राविधान है जिसमें बैंको से प्राप्त ऋण पर एवं उद्योग स्थापित करने पर सामान्य पुरूष वर्ग को बैंक द्वारा स्वीकृत/वितरित ऋण पर 25 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग (अनु0जाति/अनु0जन जाति/अन्य पिछडा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/ भू0पू0सैनिक/दिव्यांग व्यक्तियो को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान अनुमन्य है। कुल परियोजना लागत में सामान्य पुरूष वर्ग को अपना स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग(अनु0जाति/अनु0जन जाति/अन्य पिछडा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/ भू0पू0सैनिक/दिव्यांग व्यक्तियो को 5 प्रतिशत लगाना होगा। साथ ही पंडित दीन दयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत पी0एम0ई0जी0पी0की इकाईयो को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान का लाभ भी इकाई कार्यरत होने पर लगातार तीन वर्षो तक प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति महिला/ पुरूष जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो, जिन्होने पूर्व में विभाग की किसी अन्य योजना/सरकारी योजनाओं में सहायता/ अनुदान न प्राप्त किया हो इस योजना में ऋण हेतु आवेदन कर सकते हैं। उत्पादन श्रेणी के 10 लाख से अधिक के प्रोजक्ट हेतु कम से कम कक्षा 8 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक महिला/पुरूष एवं पात्र व्यक्ति ऋण आवेदन हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पुरानी तहसील रायबरेली से सम्पर्क कर या विभाग की वेवसाइड पर आन लाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 मई है। इस सम्बन्ध में आवेदन पत्र/अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से या मो0नं0 7408410810 पर सम्पर्क कर सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *