जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अन्य द्वारा भी कोरोना संकट के समय बढ़-चढ़ कर किया जा रहा है सहयोग

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अन्य द्वारा भी कोरोना संकट के समय बढ़-चढ़ कर किया जा रहा है सहयोग

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी




जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अन्य द्वारा भी कोरोना संकट के समय बढ़-चढ़ कर किया जा रहा है सहयोग




रायबरेली। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अपर मुख्य न्यायकि मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से रायबरेली प्रयागराज हाईवे के निकट से गुजरने वाले प्रवासी श्रमिकों को जलपान तथा लाइन चना एवं पानी की बोतलों का वितरण सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वितरित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारी व पीएलबी की देख-रेख में कोरोना महामारी के संकट में जरूरतमंदों, प्रवासी श्रमिकों को सहयोग किया जा रहा है। इसी प्रकार जनपद में पवित्र रमजान व लॉकडाउन के दौरान गरीबों को राशन किट, मास्क आदि की सहायता स्वयं सेवी संस्थाओं निरन्तर मुहैया अपने स्तर से करवाई जा रही है। खादी एवं ग्रामोद्योग की ईकायों जे सिंह सैगर तथा खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम द्वारा खादी के मास्क व अंगौछा आदि भी आमजन में वितरित किये गये है। सभासद एस0पी0 सिंह द्वारा नेहरू नगर बस्तेपुर में गरीबों को राशन की किट भी मुहैया करवाने के साथ ही उनको लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने व वायरस की चैन तोड़ने के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *